खनन कार्य में चल|ए जा रहे पुराने वाहनों को, चरणबद्व तरीके से हटाया जाए

        हल्द्वानी 15 अप्रैल - जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक लेते हुये कहा कि जिले में अवैध खनन पर पूर्णतया रोकथाम के साथ ही वर्षों से चले आ रहे पुराने खनन वाहन जो अभी भी चल रहे हैं जिससे नियमों का उल्लघंन होता है और सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है ऐसे वाहनों को चरणबद्व तरीके से हटाया जाए। 

        जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि अत्यधिक पुराने वाहनो से खनन कार्य किया जा रहा है ऐसे वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए और इन वाहनों से दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती है। फिटनेस कराते समय नियमों का पालन किया जाए और पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहनों का पंजीकरण कराया जाए। 

      वन निगम को दिए गए खनन लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ गौला नंधोर आदि नदियों में आपदा प्रभावित स्थलों के आस पास नदी के प्रवाह को ठीक करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निकासी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जो टास्कफोर्स कमेटी गठित की गई है कमेटी प्रत्येक माह रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे। अवैध खनन की रोकथाम हेतु वन निगम, पुलिस,परिवहन आदि विभाग अवैध खनन को रोकने हेतु नियमित चैंकिग अभियान चलायें। 

            जिलाधिकारी ने बेतालघाट में अवैध खनन की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये खनन विभाग के साथ ही पुलिस, परिवहन आदि विभागों से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये और फीडबैक स्थानीय लोगों से लेें, किन स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है। इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। 

      बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिस खालिक, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।